महाराष्‍ट्र में नहीं थम रहे स्वाइन फ्लू के मामले - HINDI NEWS

HINDI NEWS

All types of Hindi news are available here.like Bollywood, Cricket, Politics ,India's all state news, International news, Sports,latest news,Social viral and many more.hendi neus,news hindi com,hindi news, hindi news,news com in hindi,hindinews,today breaking news in hindi,hindi news in hindi,www news com in hindi,news hindi news,latesthindinews,news india news,www india news,www latest news of india,india news in,fresh news india,latest it news in india,india news latest news,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, August 20, 2019

महाराष्‍ट्र में नहीं थम रहे स्वाइन फ्लू के मामले

मुंबई सहित पूरे महाराष्‍ट्र में के मामले थम नहीं रहे हैं। बारिश शुरू होने के बाद भी न केवल स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आ रहे हैं, बल्कि इसके कारण लोगों की मौत भी हो रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अब तक राज्य में 197 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान स्वाइन फ्लू के 2101 मरीजों को इलाज दिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, सामान्यत: बारिश शुरू होने के बाद स्वाइन फ्लू के मामले कम हो जाते हैं, लेकिन इस बार बारिश के बाद भी मामले सामने आ रहे हैं। 1 से 11 अगस्त तक केवल मुंबई में स्वाइन फ्लू के 24 मरीज अस्पताल पहुंचे। जेन अस्पताल के मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. विक्रांत शाह ने कहा कि इस बार फिर से स्वाइन फ्लू के मामले फिर अप्रत्याशित तरीके से बढ़े हैं। मरीजों की क्लीनिकल रिपोर्ट भी पहले से थोड़ी अलग रहीं। यही कारण रहा कि स्वाइन फ्लू के लक्षण भी बदले से नजर आए। वायरस का असर भी कहीं अधिक है। कई मरीज तो ऐसे भी इलाज के लिए हमारे पास आए, जिनकी पूरी फैमिली स्वाइन फ्लू की चपेट में थी। नाम न लिखने की शर्त पर शहर के एक बड़े डॉक्टर ने बताया कि स्वाइन फ्लू के वायरस के स्ट्रेन में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस बारे में सरकार को तत्काल कदम उठाते हुए जांच करने की जरूरत है। फिलहाल की स्थिति के अनुसार, अक्टूबर तक स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी आ सकती है, लेकिन नवंबर में फिर से परेशानी बढ़ सकती है। पहले स्वाइन फ्लू से ज्यादातर उन मरीजों की मौत होती थी, जिन्हें कोमॉर्बिडिटी यानी अतिरिक्त बीमारियां होती थीं, लेकिन इस साल 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे मरीजों की मौत हुई, जिन्हें कोई अन्य बीमारी नहीं थी। 47 हजार लोगों को वैक्सीन राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, स्वाइन फ्लू का सबसे अधिक असर नासिक में देखने को मिला। सबसे अधिक मौतें भी यहीं हुईं। ऐसे में उन इलाकों को लेकर अधिक सतर्कता बरती जा रही है, जहां इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। मामले पर नियंत्रण रखने के लिए जनवरी से अब तक 47 हजार लोगों को बीमारी से दूर रहने के लिए वैक्सीन दिया जा चुका है। 18 लाख लोगों की जांच की गई है। शुरुआती लक्षण दिखने के बाद 29 हजार लोगों को दवा दी गई। अब भी 144 मरीजों का उपचार जारी है।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2NlOxLF

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages